businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वायो ने लॉन्च किया पहला स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 VAIO launches first smartphone VA 10J with Android 5.0, 13MP cameraनई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों लुभाने के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रहीं हैं। इस लिस्ट में एक कंपनी वायो का नाम और जुड गया है। जी हां, सोनी के साथ लैपटॉप बनाने वाली जापनी कंपनी वायो अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं।

कंपनी का ये पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसका नाम "वायो-10जे" है। अभी ये स्मार्टफोन सिर्फ जापान में बिक्री के लिए मौजूद होगा। जिसकी कीमत 420 डॉलर (26,400 रूपए) रखी हैं। अगर इस फोन के फीचर्स की बात की जाए तो इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी पिक्स्ल रिजॉल्यूशन 720 गुना1280 फुल एचडी है। इस फोन का प्रोसेसर 1.2 गीगाहत्र्ज होता है। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम है। इंटरनल मैमोरी के लिहाज से फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

वायो का ये फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलिपॉप पर काम करता है। इस फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। ये फोन सिंगल सिम होगा। ये फोन काफी कुछ पैनॉसानिक इल्यूगा 2 जैसा है फोन की स्पेस और फीचर दोनों ही बेहद मिलते जुलते है। ये फोन भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।