businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कप़डा निर्यात लक्ष्य 47.5 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Textile export target for 2015 16 up 14 percentनई दिल्ली। कप़डा निर्यात का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष 2015-16 में 47.5 अरब डॉलर रखा गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14 फीसदी अधिक है। कप़डा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में गुरूवार को एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ""मौजूदा वित्त वर्ष में निर्यात का लक्ष्य 47.5 अरब डॉलर रखा गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में वास्तविक निर्यात 41.6 अरब डॉलर की तुलना में 14 फीसदी अधिक है।"" मंत्री ने बताया कि सरकार मर्चेडाइज एक्सपोट्र्स फ्राम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) के जरिए निर्यात को बढ़ावा दे रही है, जिसमें हाल में बांग्लादेश और श्रीलंका के बाजारों को भी जो़डा गया है। क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सुधार की दिशा में उन्होंने कहा, ""प्रौद्योगिकी सुधार कोष योजना में 1520.79 करो़ड रूपये के बजट का प्रावधान है, जिसमें से अब तक 437.85 करो़ड रूपये जारी किए जा चुके हैं। इस योजना में धन बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।""