businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पावर ने 1500 करोड रूपए की पूंजी जुटाई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Power Mops Up Rs 1500 Croreनई दिल्ली। बिजली क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर ने ऋणों का पुनर्भुगतान करने के लिए गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों, एनसीडी, के जरिए 1500 करोड रूपए पूंजी जुटाई है। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि उसने निजी नियोजन के आधार पर दो चरणों में 1500 करोड रूपए के एनसीडी जारी किए हैं। इससे से प्राप्त पूंजी का इस्तेमाल ऋणों के पुनर्भुगतान करने, पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी समूत उसके सामान्य कार्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

उसने कहा कि इसमें से पहले चरण में जारी किए गए 9.32 प्रतिशत अर्थात 1000 करोड रूपए के एनसीडी एक का पुनर्भुगतान वर्ष 2017 में और दूसरे चरण के 500 करोड रूपए के एनसीडी को 2019 में भुनाया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि जारी किए गए एनसीडी को प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के थोक ऋण बाजार श्रेणी में सूचीबद्ध कराया जाएगा। इसका प्रबंधक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, आईडीएफसी, येस बैंक, एक्सिस बैंक और ड्यूश बैंक को बनाया गया है।