ट्राई ने स्पेक्ट्रम आधार मूल्य की सिफारिश की
Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2016 | 

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को 700, 800, 900, 1800, 2,100, 2,300 और 2,500 मेगाहट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य पर अपनी सिफारिश जारी कर दी। ट्राई के बयान के मुताबिक, 700 मेगाहट्üज बैंड में संपूर्ण उपलब्ध स्पेक्ट्रम (2 गुना 35 मेगाहट्üज) को आगामी नीलामी में रखा जाना चाहिए। ट्राई ने यह भी सिफारिश दी है कि 210 मेगाहर्ट्ज बैंड में संपूर्ण उपलब्ध स्पेक्ट्रम को नीलामी में रखा जाए। ट्राई ने नवंबर 2015 में इस पर परामर्श पत्र जारी किया था।
दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग ने हाल में ही कहा था कि इस साल मई-जून में स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी हो सकती है। ट्राई ने दिल्ली सर्किल में 700 और 2100 मेगाहर्ट्ज में क्रमश: 1,595 करो़ड रूपये और 554 करो़ड रूपये आधार मूल्य की सिफारिश की है। इन्ही दो स्पेक्ट्रमों में 3जी और 4जी सेवा दी जा रही है। नियामक ने 2,300 और 2,500 मेगाहट्र्ज बैंडों में 10 मेगाहर्ट्ज (अयुगल) ब्लॉक आकार में स्पेक्ट्रम की नीलामी करने का सुझाव दिया है, जो अभी 20 मेगाहर्ट्ज के ब्लॉक में किया जाता है।