इस वर्ष 250 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | 

नई दिल्ली। इस वर्ष 2014-15 के दौरान 250.46 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। यह इस अवधि के दौरान 245 लाख टन चीनी की घरेलू जरूरत के लिए पर्याप्त होगी। पिछले चीनी मौसम (2013-14) के दौरान चीनी उत्पादन अनंतिम रूप से 245.54 लाख टन का अनुमान है।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने बुधवार को यहां चीनी उत्पादक राज्यों के गन्ना आयुक्तों के सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन सीजन 2014-15 में चीनी के अनुमानित उत्पादन और चीनी उद्योग संबंधी अन्य मसलों पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्ष्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधीर कुमार ने की। कृषि एवं सहकारिता विभाग की ओर से गन्ना उत्पादन के पहले अग्रिम अनुमान और राज्यों के गन्ना आयुक्तों के साथ चर्चा के मद्देनजर चीनी का उत्पादन 2014-15 के दौरान करीब 250.46 लाख टन रहने का अनुमान है।