businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट के किराये का अब किस्तों में भुगतान

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SpiceJet launches EMI payment scheme to book ticketsनई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरूवार को एक नई किराया योजना शुरू की, जिसके तहत यात्री किराये का समान मासिक किस्तों में भुगतान कर पाएंगे। कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी देबोजो महर्षि ने एक बयान में कहा, ""इस योजना से हवाईयात्रा आसान हो जाएगी, खासकर ऎसे यात्रियों के लिए जो किराए का बाद में भुगतान करना चाहते हैं।"" कंपनी के मुताबिक, ग्राहक अपनी सुविधा से किस्त की रकम तय कर सकेंगे। एक्सिस बैंक, एचएसबीसी, कोटक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड का क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहक तीन से 12 मासिक किस्तों में किराये का भुगतान कर सकेंगे। इस योजना के तहत 12-14 फीसदी ब्याज दर लागू होगी, जबकि क्रेडिट कार्ड की आम मासिक किस्तों में यह दर 36 फीसदी से अधिक होती है। कंपनी ने कहा कि 5,000 रूपये के किराये के मामले में इस योजना के तहत ब्याज शुल्क पर 1,000 रूपये से अधिक की बचत हो जाएगी। बयान में कहा गया है, ""यह सुविधा सिर्फ स्पाइसजेट की वेबसाइट पर बुकिंग में ही दी जाएगी। रिफंड के मामले में ग्राहकों को ब्याज शुल्क वहन करना होगा, जो उस बुकिंग पर लगाया जा चुका होगा।""