परफ्यूम की बोतल वाला सोनी का नया कैमरा लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | 

नई दिल्ली। आजकल लोगों को सेल्फी का नशा ही किसी पर छाया है। यूजर्स के सेल्फी शौक को देखते हुए सोनी कंपनी ने एक नया कैमरा लांच किया है। वैसे भी हमेशा से सोनी की नई तकनीकों के लिए गैजेट मार्केट में जाना जाता है। सोनी ने एक नया कैमरा लांच किया है जो दिखने में परफ्यूम बोतल की तरह है और आप इसे अपने पर्स में रख कर आसानी से कहीं भी जा सकते हैं। शंघाई और हांगकांग में सोनी ने साइबर शॉट "डीएससी के डब्ल्यू 11" रिलीज किया। इस कैमरे में 21 मिमी का लेंस लगा है जो परफ्यूम की बोतल में इसके ढक्कन की तरह फिट किया गया है। साथ ही यह लेंस 180 डिग्री तक घूम सकता है ताकि आप एक परर्फेक्ट सेल्फी ले सकें। सोनी ने अपने इस 19.2 मेगापिक्सल में सीमॉस इमेज सेंसर भी डाला है। सोनी इस कैमरे के साथ 3.3 ओएलइडी स्क्रीन भी मुहैया करा रहा है। साथ ही इसमें कनेक्टीविटी के लिए वाइ-फाइ जैसे फीचर्स भी हैं। सुत्रों के मुताबिक, इस कैमरे की कीमत करीब 50 हजार तक हो सकती है। इस कैमरे को अन्य मोबाइल डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और इससे सोशल नेटवकिंüग साइट्स पर भी फोटो को शेयर करना आसान है।