स्त्रैपडील ने गोजवास में 2 करो़ड डॉलर निवेश किया
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2015 | 

नई दिल्ली। ऑनलाइन रिटेल कंपनी स्त्रैपडील ने थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक कंपनी गोजवास में दो करो़ड डॉलर निवेश किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
स्त्रैपडील द्वारा कंपनी में यह दूसरे चक्र का निवेश है। बयान में कहा गया है, "गोजवास में यह निवेश इस साल के शुरू में गोजवास और स्त्रैपडील के बीच हुई एक रणनीतिक साझेदारी के तहत किया गया है, जिसका मकसद भविष्य में क्षमता निर्माण करना और आपूर्ति शृंखला परितंत्र को मजबूत करना है।"
कंपनी ने गत छह महीने में अपनी आपूर्ति समय में 70 फीसदी सुधार करने के लिए 10 करो़ड डॉलर निवेश किया है। आपूर्ति शृंखला को और मजबूत करने के लिए कंपनी अगले 12 महीनों में 20 करो़ड डॉलर और निवेश करेगी।