businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, स्मॉलकैप में तेजी रही

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex Nifty fall faster in SmallCapमुंबई। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह आधी फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान स्मॉलकैप में हालांकि मामूली तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.50 फीसदी या 109.99 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 21,809.80 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.34 फीसदी या 22.45 अंकों की गिरावट के साथ 6,504.20 पर बंद हुआ। आलोच्य अवधि में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हीरो मोटोकॉर्प (6.10 फीसदी), टाटा पावर (5.05 फीसदी), एलएंडटी (4.84 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.61 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (2.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (9.40 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (7.81 फीसदी), टाटा स्टील (7.70 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (7.54 फीसदी) और सन फार्मा (4.97 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में आलोच्य अवधि में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही।

 मिडकैप 0.56 फीसदी या 37.26 अंकों की गिरावट के साथ 6,656.18 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.23 फीसदी या 15.23 अंकों की तेजी के साथ 6,627.68 पर बंद हुआ। गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में सोमवार 10 मार्च को सेंसेक्स दिन भर के कारोबार में अपने इतिहास में पहली बार 22,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर पहुंच गया और 15.04 अंकों की तेजी के साथ 21,934.83 पर बंद हुआ। निफ्टी 10.60 अंकों की तेजी के साथ 6,537.25 पर बंद हुआ।
 दोनों सूचकांक अपने ऎतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए। इससे पहले शुक्रवार, सात मार्च 2014 को भी सेंसेक्स ने 21,960.89 के तब तक के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ऎतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 मार्च 2014 तक इस महीने कुल 5,067.90 करो़ड रूपये का पोर्टफोलियो निवेश किया। फरवरी में एफआईआई ने फरवरी में 1,404.30 करो़ड रूपये का निवेश किया था। गत सप्ताह टाटा पावर ने राइट्स निर्गम लाने की घोषणा की, जिसके तहत पुराने शेयर धारकों को प्रत्येक 50 शेयर के लिए सात शेयर 60 रूपये मूल्य पर खरीदने का अधिकार प्रस्तावित है।
 इस निर्गम की रिकार्ड तिथि 20 मार्च है। निर्गम 31 मई या उससे पहले खुलेगा और यह कम से कम 15 दिनों तथा अधिक से अधिक 30 दिनों के लिए खुला रहेगा। शुक्रवार को जारी आंक़डों के मुताबिक थोक मूल्य पर आधारित महंगाई दर फरवरी में नौ महीने के निचले स्तर 4.68 फीसदी पर पहुंच गई। यह दर जनवरी में 5.05 फीसदी थी और एक साल पहले फरवरी में यह दर 7.28 फीसदी थी। खाद्य महंगाई दर आलोच्य अवधि में 8.12 फीसदी रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11.95 फीसदी थी। माह दर माह आधार पर खाद्य समूह की वस्तुएं 0.30 फीसदी सस्ती हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में माह दर माह आधार पर 0.33 फीसदी महंगी हुई थीं।
 महंगाई दर जहां गिरावट की दिशा में बढ़ रही थी, वहीं भारी बारिश और तूफान ने देश में फसल को ब़डे पैमाने पर खराब किया। विपरीत मौसम के कारण मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में ब़डे पैमाने पर फसल खराब हुई।