businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 5 फीसदी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sensex Nifty at 5 per cent (weekly review)मुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब पांच फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 4.90 फीसदी या 1,127.51 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 24,121.74 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.02 फीसदी या 344.20 अंकों की तेजी के साथ 7,203 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 24 में तेजी रही। भेल (18.34 फीसदी), एसएसएलटी (17.27 फीसदी), टाटा पावर (12.48 फीसदी), कोल इंडिया (11.84 फीसदी) और एनटीपीसी (11.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब (11.29 फीसदी), विप्रो (1.84 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.84 फीसदी), सन फार्मा (1.72 फीसदी) और सिप्ला (1.11 फीसदी) प्रमुख रहे।
 गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब चार फीसदी तेजी रही। मिडकैप 4.15 फीसदी या 309.63 अंकों की तेजी के साथ 7,765.72 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 3.85 फीसदी या 292.08 अंकों की तेजी के साथ 7,885.76 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने जीवनकाल का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ और दोनों सूचकांक रिकार्ड ऊपरी स्तर पर बंद भी हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 216.14 अंकों की तेजी के साथ 24,121.74 पर बंद हुआ और निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ।
 सेंसेक्स ने 25,375.63 के ऎतिहासिक ऊपरी और निफ्टी ने 7,563.50 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ। शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक लोकसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आया। बाजार को पहले से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग की स्थिर सरकार बनने की उम्मीद थी। मोदी को उद्योग अनुकूल नीतियों वाला नेता माना जाता है।
 उनके नेतृत्व में राजग की सरकार बनने की प्रबल संभावना को देखते हुए शुक्रवार को मतगणना के दौरान सेंसेक्स 1,470.03 अंकों की उछाल के साथ 25,000 की सीमा से ऊपर जा पहुंचा, हालांकि बाजार ने बाद में यह बढ़त मुनाफावसूली के चलते खो दी। गत सप्ताह सोमवार को जारी आंक़डे के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल महीने में 8.59 फीसदी रही, जो पिछले तीन महीने का ऊपरी स्तर है। यह दर मार्च में 8.31 फीसदी थी।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अप्रैल महीने में क्रमश: 9.25 फीसदी और 7.69 फीसदी रही। सोमवार को ही जारी एक अन्य आंक़डे के मुताबिक देश का कुल औद्योगिक उत्पादन मार्च 2014 में 0.5 फीसदी कम रहा, जो फरवरी 2014 में भी 1.9 फीसदी कम था। 2013-14 के सभी 12 महीने (अप्रैल-मार्च) में कुल औद्योगिक उत्पादन 0.1 फीसदी कम रहा, जो 2012-13 में 1.1 फीसदी अधिक था। गुरूवार को जारी आंक़डे के मुताबिक थोक महंगाई दर अप्रैल महीने में घटकर 5.2 फीसदी रही, जो मार्च में 5.7 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर अप्रैल 2013 में 4.77 फीसदी थी।