सैमसंग ने पेश किया आर-पार दिखने वाला टीवी
				Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2015 | 
 
				
इलेक्ट्रॉनिक जगत की दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने डिवाइसिस के साथ कुछ न कुछ  नया करती रहती है। अब कंपनी ने एक ऎसा टीवी पेश कर दिया है जोकि  ट्रांसपेरेंट है। सैमसंग 55 इंच का OLED टीवी लेकर आई है जो ट्रांसपेरेंट भी है और इसे आइने  की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। 
जल्द ही ये टीवी बाजार  में भी देखने को मिलेगा। सैमसंग ने इस टीवी को क्यों बनाया इस बारे प्रेस  रिलीज में के जरिए जानकारी दी गई। जिसमें कहा कि लोगों को ज्यादा व्यूजुअली  एन्गेजिंग डिस्प्ले मिले इसलिए इसका निर्माण किया गया है। 
कंपनी की मानें तो यह 55 इंच का OLED टीवी अपने आप में ही अलग है।  ये खास तौर पर फिटिंग रूम या रिटेल स्टोर्स के लिए बनाया गया है। इसमें  कस्टमर्स कोई भी चीज खरीदने से पहले वर्चुअली ट्राय कर सकते हैं। इसमें  ड्रेस, ज्वेलरी आदि यूजर्स वर्चुअली पहन कर देख सकते हैं।