businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिजर्व बैंक ने सहारा समूह की संपत्ति बेचने से रोकने का किया अनुरोध

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sahara diverted funds in breach of SC order: RBIनई दिल्ली। सहारा मामले में शुक्रवार को उस समय नया मोड आ गया जब भारतीय रिजर्व बैंक ने सेबी के साथ इस समूह के विवाद में खुद को एक पक्षकार बनाने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया। रिजर्व बैंक ने सहारा के प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिए समूह की कंपनियों में से एक को अपनी संपत्ति बेचने से रोकने का अनुरोध किया है। रिजर्व बैंक ने धन की व्यवस्था करने हेतु सहारा समूह को अपनी संपत्ति बेचने की अनुमति देने संबंधी न्यायालय के आदेश में सुधार का अनुरोध किया है। रिजर्व बैंक ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी में अनुरोध किया है कि सहारा इंडिया फाइनेन्शियल कारपोरेशन लि को सेबी की देनदानियों के भुगतान के लिए प्रतिभूतियों सहित अपनी किसी भी संपत्ति के इस्तेमाल से रोका जाए। अर्जी के अनुसार यह कंपनी गैर बैंकिंग वाली फाइनेंशियल फर्म है जो उनके नियमों के अधीन आती है। शीर्ष अदालत ने चार जून, 2014 को अपने 2013 के आदेश में सुधार करते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत भुगतान के लिए इस कंपनी सहित सहारा समूह की कंपनियों की प्रतिभूतियों और संपत्तियों को बेचने की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने चार मार्च, 2014 से तिहाड जेल में बंद सुब्रत राय की रिहाई के लिए दस हजार करोड रूपए जमा कराने की शर्त रखी थी।