businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ने ब्याज दर घटाई

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SKS Microfinance cuts interest rates by 125 bps to charge the lowestनई दिल्ली। छोटे कर्ज देने वाली कंपनी एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ने एक अक्टूबर से दिए जाने वाले नए कर्ज पर ब्याज दर 1.25 प्रतिशत घटाकर 20.75 प्रतिशत करने की घोषणा की है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा है "ब्याज दर में तीसरी कटौती और अक्टूबर 2014 से 3.8 प्रतिशत की कटौती के बाद एसकेएस माइक्रोफाइनेंस अब वैश्विक स्तर पर सबसे कम ब्याज लेगी।

फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों से 22 प्रतिशत ब्याज ले रही है। कंपनी ने कहा कि इससे पहले उसने ब्याज दर में जुलाई में 1.55 प्रतिशत और अक्टूबर 2014 में एक प्रतिशत कटौती की थी। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस का शेयर बंबई शेयर बाजार में 0.42 प्रतिशत चढकर 394.05 रूपए कारोबार कर रहा था।