रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पेश की टॉकलोन सेवा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 |
नई दिल्ली। अनिल अंबानी के समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने प्री-पेड जीएसएम उपभोक्ताओं के लिए टॉकलोन सेवा पेश की। इसके माध्यम से प्रीपेड उपभोक्ता कम बैलेंस रहने पर भी कंपनी से कुछ ऋण लेकर जरूरी कॉल कर सकते हैं। कंपनी ने यह जानकारी सोमवा को दी। कंपनी द्वारा जारी बयान में उपभोक्ता कारोबार खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने यहां कहा, ""टॉकलोन एक इन्नोवेटिव समाधान है, जिससे हमारे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। इससे उनके वायस और डाटा उपयोग में बाधा पैदा नहीं होगी।
इस सेवा के चलते ग्राहकों का बायलेंस कभी समाप्त नहीं होगा।"" बयान के मुताबिक, इस सेवा के तहत मोबाइल बैलेंस 10 रूपये से कम होने पर ग्राहक पांच रूपये और 10 रूपये का ऋण ले सकते हैं। उन्होंने कहा, "इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक *141 डायल कर सकते हैं। उसके बाद वे उपलब्ध राशि के विकल्पों से जुनाव करेंगे और तत्काल वायस और डाटा सेवा का उपयोग कर सकते हैं।"
बयान में कहा गया है, "टॉकलोन से मिली टॉक-टाइम की कोई सीमित वैधता अवधि नहीं होगी और ग्राहक कभी भी उसका उपयोग कर सकते हैं। ग्राहक जब अगली बार मोबाइल में पैसे डलवाएंगे, तब कंपनी ऋण की राशि को सेवा शुल्क सहित काट लेगी।"