रिलायंस कैपिटल का शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2015 | 

मुंबई। रिलायंस कैपिटल का कारोबारी साल 2014-15 की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ कर 213 करो़ड रूपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 166 करो़ड रूपये का मुनाफा हुआ था। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2014 के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़ कर 2,105 करो़ड रूपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,889 करो़ड रूपये दर्ज हुई थी। जारी बयान के मुताबिक, दिसंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल संपत्ति पांच प्रतिशत बढ़ कर 13,156 करो़ड रूपये रही है।
इस दौरान कंपनी की कुल परिसंपत्ति दो प्रतिशत बढ़ कर 45,077 करो़ड रूपये रही है। समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस कैपिटल से संबद्ध दो बीमा कंपनियों रिलायंस लाइफ और रिलायंस जनरल के कारोबार में भी वृद्धि दर्ज की गई। बयान के मुताबिक, इस दौरान रिलाइंस लाइफ का कुल प्रीमियम आठ प्रतिशत बढ़ कर 1,052 करो़ड रूपये रहा है। दूसरी तरफ, दिसंबर 2014 तिमाही में रिलायंस जनरल का सकल प्रीमियम वार्षिक आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ कर 658 करो़ड रूपये रहा है, जबकि शुद्ध मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़ कर 15 करो़ड रूपये दर्ज हुआ। म्यूचुअल/पेंशन/तटीय जैसे विभिन्न फंडों में रिलायंस कैपिटल का परिसंपत्ति प्रबंधन 2,29,060 करो़ड रूपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इसमें 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई।