दुबई में 5 लाख निर्माण कामगारों की कमी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2014 |
दुबई। दुबई में निर्माण क्षेत्र के लगातार हो रहे विकास के कारण 2015 तक यहां निर्माण कामगारों की कमी होने का अनुमान है। यह बात यहां शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई। समाचार पत्र गल्फ न्यू की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक शहर (डीआईएसी) के लिए परामर्श कंपनी डिलायटी द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक ब़डी संख्या में सरकारी और निजी परियोजनाओं के कारण रियल एस्टेट क्षेत्र में अप्रत्याशित तेजी चल रही है, जिसके कारण निर्माण कंपनियों और डेवलपरों को 5,00,000 कामगारों की कमी का सामना करना होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 43 कंपनियों से की गई पूछताछ से पता चलता है कि कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर निर्माण परियोजना प्रबंधन कौशल की भीषण किल्लत है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 54 कंपनियों का मानना है कि मध्य स्तर के पदों पर सर्वाधिक कमी डिजाइन इंजनियरिंग कौशल की और उसके बाद सर्वाधिक किल्लत सिविल इंजीनियरिंग कौशल की है।