businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा ने टीबॉक्स में किया निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ratan Tata has invested in Teaboxनई दिल्ली। टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने स्पेशियल्टी चाय कंपनी टीबॉक्स में एक अज्ञात राशि निवेश की है। कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को दी। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि निवेश से मिली राशि का उपयोग वैश्विक बाजार में कंपनी के विस्तार में किया जाएगा।

टीबॉक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशल डुग्गर ने कहा, ""रणनीतिक निर्देशन और प्रतिबद्धता के योगदान के मामले में रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हम हमेशा से टाटा समूह के वैश्विक स्तर पर विस्तार में उनकी दृष्टि और कारोबारी सूझ-बूझ के कायल रहे हैं।""

उन्होंने कहा, ""चाय उद्योग में उनके मार्गदर्शन और अनुभव से निश्चित रूप से हमें टीबॉक्स को भारत का पहला वैश्विक प्रीमियम चाय ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी।"" टीबॉक्स प्रीमियम चाय की खरीदारी सीधे दार्जीलिंग, असम, नीलगिरि और नेपाल के चाय बागानों से करती है और दुनियाभर में उसका निर्यात करती है। कंपनी ने अब तक 93 से अधिक देशों में प्रीमियम चाय का निर्यात किया है।