पैनासोनिक ने इलुगा मार्क स्मार्टफोन लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी की जरूरतों को ध्यान में रखकर पैनासोनिक इंडिया ने बेहतर सिक्योरिटी वाला स्मार्टफोन इलुगा मार्क पेश किया है। कंपनी ने यह जानकारी गुरूवार को एक बयान जारी कर दी। फोन की कीमत 11,990 रूपये रखी गई है। बयान में कहा गया है कि लोग अब स्मार्टफोन पर महत्वपूर्ण डाटा रखने लगे हैं, इसलिए पैनसोनिक की नई पेशकश पर्सनल अकाउंट्स, क्लाउड डाटा को संपूर्ण सुरक्षा देती है और फिंगरप्रिंट टच सेंसर के साथ ग्राहक सिंगल टच एक्सेस के द्वारा एक समय में 8 अलग-अलग फिंगर प्रिंट कन्फिगर कर सकते हैं।
बयान के मुताबिक मार्क एन्ड्रॉयड फॉर वर्क से सुसज्जित है, जिसके द्वारा प्राईवेट स्मार्ट उपकरणों को इन्हेंस्ड आईटी सिक्योरिटी एवं "ब्रिंग योर ओन डिवाईस" (बीवाईओडी) कॉम्पेटिबिलिटी मिलती है, ताकि सिक्योर कारपोरेट नेटवर्क ऑपरेट किए जा सकें। मार्क एन्ड्रॉयड 5.1 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 1.5 गीगाहट्ज क्वालकोम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2जीबी रैम एवं 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जो माईक्रो एसडी के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश एवं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। 4जी/एलटीई की सुविधा होने के कारण यह एडवांस्ड ए-जीपीएस ग्लोबल पोजिशनिंग तकनीक पर काम करता है। इस ड्युअल सिम मॉडल में 2500 एमएएच बैटरी लगी है। 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ यह फोन रॉयल गोल्ड एवं मेटलिक ग्रे फिनिश में उपलब्ध है।
पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी खंड के वाणिज्य प्रमुख पंकज राणा ने कहा, ""उपयोगकर्ता की प्राथमिकता मोबाईल सिक्योरिटी है। यह कंट्रोल सेंसिटिव डिवाईस उंगली के प्रेस या अंगूठे के स्वाईप पर काम करती है। यह उपयोगकर्ता के लिए पर्सनलाईज्ड है एवं स्मार्टफोन को सुरक्षित करती है।""