प्रथम 2 दिनों में बिके 1 लाख से अधिक गैलेक्सी एस7 फोन
Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2016 | 

सियोल । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के गैलेक्सी एस7 फोन लांच होने के बाद प्रथम दो दिनों में ही दक्षिण कोरिया में एक लाख से अधिक बिक्री हो गई। यह जानकारी रविवार को जारी एक आंक़डे से मिली। गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज फोन शुक्रवार से दक्षिण कोरियाई बाजार में बिकने शुरू हुए। प्रथम दिन ही दोनों मॉडलों के 60 हजार फोन बिक गए।
शनिवार को भी 40 हजार फोनों की बिक्री हुई। आधिकारिक आंक़डे के मुताबिक कुल बिक्री में गैलेक्सी एस7 एज का योगदन 40 फीसदी रहा। गत वर्ष गैलेक्सी एस6 फोनों की भी लांचिंग के बाद करीब इतनी ही बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि शनिवार को अच्छी बिक्री हुई क्योंकि आम तौर पर शनिवार को बिक्री कम होती रही है।
दोनों फोनों की बैटरी क्षमता अधिक है। ये वाटर प्रूफ हैं और धूल रोधी हैं। दोनों फोनों में एक्सपेंडेबल मेमोरी सुविधा दी गई है, जो गैलेक्सी एस6 में नहीं थी। कंपनी की मोबाइल बिक्री में इन दिनों कुछ गिरावट चल रही है और कंपनी गैलेक्सी एस7 शृंखला से इसके बढ़ने की उम्मीद कर रही है। (IANS)