ओला ने मैपमाईइण्डिया के साथ साझेदारी की
Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2015 | 

बेंगलुरू। निजी परिवहन के लिए भारत के लोकप्रिय मोबाइल एप ओला ने शुक्रवार को मैपमाईइण्डिया के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत ओला मैपमाईइण्डिया से सम्पूर्ण मैपिंग डेटा प्राप्त कर सकेगी, जिसके पास देश के सबसे व्यापक, सटीक एवं अपडेट डिजिटल मैप डेटा का आईपी स्वामित्व है।
ओला के सह-संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी अंकित भाटी ने कहा, ""लाखों लोगों को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के मिशन के साथ हम लगातार नवाचार पर ध्यान दे रहें हैं। मैपिंग एवं जियो-लोकेशन से जु़डे प्रोद्यौगिकी नवाचार हमारे चालकों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे।""
उन्होंने कहा, ""मैपमाईइण्डिया के साथ इस नई साझेदारी को लेकर हम बेहद खुश हैं, जो मैपिंग की सम्पूर्ण जानकारी को ब़डी आसानी से ऑनबोर्ड लाएगी, ऎसा अब किसी अन्य देश में नहीं हुआ है।"" देश में अपनी तरह की यह अनूठी साझेदारी ओला को मैपमाईइण्डिया से लगातार मैप अपडेट्स उपलब्ध कराकर कंपनी को डेटा समृद्ध एवं प्रासंगिक बनाएगी।