businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मिलान आंध्र प्रदेश में करेगी 5 अरब डॉलर निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mylan plans 5 bn investment in Andhra Pradeshहैदराबाद | जेनरिक दवा निर्माता कंपनी मिलान लैबोरेटरीज लिमिटेड आंध्र प्रदेश में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए पांच अरब डॉलर निवेश करना चाहती है। यह बात कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को कही। मिलान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कानूनी) राजीव मुकुंदन ने राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से कहा कि कंपनी इस अतिरिक्त निवेश से राज्य में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती है। कंपनी के तटवर्ती शहर विशाखापत्तनम में चार संयंत्र हैं।

मुकुंदन ने अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी) के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर नायडू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां नायडू से मिला है। प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य फार्माश्यूटिकल कंपनी हॉस्पीरा के प्रबंध निदेशक श्रीनी श्रीनिवासन ने कहा कि उनकी कंपनी ने विशाखापत्तनम में अपनी विनिर्माण इकाई में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जॉनसन एंड जॉनसन के एक प्रतिनिधि ने राज्य में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने और महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने में रुचि दिखाई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूएसआईबीसी की कार्यकारी उपाध्यक्ष डायने फरेल ने किया।

फरेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि यूएसआईबीसी विशाखापत्तनम को स्मार्ट शहर बनाने के काम में तेजी ला रहा है। उन्होंने कहा, "हम विशाखापत्तनम को स्मार्ट शहर बनाने में रुचि रखने वाली कंपनियों और निवेशकों से बात कर रहे हैं।"

उन्होंने मुख्यमंत्री को अमेरिका आने का न्योता दिया और सरकार को आंध्र प्रदेश में निवेश अवसरों पर एक रोड शो आयोजित करने की सलाह भी दी। आंध्र प्रदेश में निवेश करने के लाभ के बारे में नायडू ने कहा कि समुचित पानी, चौबीस घंटे बिजली और लंबा समुद्र तट है, जिसके कारण यह माल ढुलाई का एक केंद्र साबित हो सकता है।