मोटोरोला ने मोटोजी, मोटो एक्स लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | 

नई दिल्ली| मोटोरोला मोबिलिटी ने शुक्रवार को मोटो जी और मोटो एक्स स्मार्टफोन की नई पीढ़ी लांच की। कंपनी ने इन्हें ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिटकार्ट के साथ विशेष साझेदारी में लांच किया। यह जानकारी यहां कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने संवाददाताओं से कहा, "हमने कुछ महीने पहले फ्लिपकार्ट की साझेदारी में मोटो जी और उसके बाद मोटो एक्स और मोटो ई लांच किए थे। इन्हें बाजार में काफी स्वीकृति मिली। अब हम इसकी अगली पीढ़ी आकर्षक विशेषताओं और आकर्षक कीमत के साथ ला रहे हैं।"
नया मोटो जी खासतौर से फ्लिपकार्ट पर पांच सितंबर की मध्य रात से उपलब्ध होगी। 16जीबी वाली किस्म के लिए इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने कहा कि नया मोटो एक्स और मोटो 360 अगले महीने से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों उत्पादों की कीमत बाद में घोषित होगी।