businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति ने लांच किया स्विफ्ट का नया मॉडल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti launches new Swift with enhanced fuel efficiency नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार उत्पादक कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अपने स्विफ्ट मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया। यह नया वर्जन पहले की तुलना में औसतन 10 फीसदी ईंधन की बचत करता है। इसकी कीमत 4.42 लाख रूपए से 6.95 लाख रूपए के बीच है। कंपनी ने स्विफ्ट मॉडल मई 2005 में बाजार में उतारा था। उसने इसके पेट्रोल व डीजल दोनों नए वर्जन लॉन्च किए हैं। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आर एस कलसी ने एक बयान में कहा है कि नया वर्जन ईंधन खपत के लिहाज से 10 फीसदी किफायती होगा।