मारूति ने लांच किया स्विफ्ट का नया मॉडल
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2014 |
नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार उत्पादक कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अपने स्विफ्ट मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया। यह नया वर्जन पहले की तुलना में औसतन 10 फीसदी ईंधन की बचत करता है। इसकी कीमत 4.42 लाख रूपए से 6.95 लाख रूपए के बीच है। कंपनी ने स्विफ्ट मॉडल मई 2005 में बाजार में उतारा था। उसने इसके पेट्रोल व डीजल दोनों नए वर्जन लॉन्च किए हैं। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आर एस कलसी ने एक बयान में कहा है कि नया वर्जन ईंधन खपत के लिहाज से 10 फीसदी किफायती होगा।