businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हाइक मैसेंजर ने अमेरिकी वॉयस कॉलिंग कंपनी खरीदी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Kavin Mittal Hike Messenger buys Zip Phoneनई दिल्ली। देश की एक प्रमुख चैट एप्लीकेशन कंपनी हाइक मैसेंजर ने अमेरिका की वॉयस-कॉलिंग कंपनी जिप फोन खरीद ली है। हाइक ने यह जानकारी यहां गुरूवार को एक बयान जारी कर दी। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण का मकसद इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों के बीच हाइक की उत्पाद शृंखला का विस्तार करना है। उसने हालांकि यह नहीं बताया कि सौदे कितने में हुआ।

हाइक मैसेंजर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काविन भारती मित्तल ने कहा, "जिप फोन की प्रौद्योगिकी से हम बाजार में अधिक तेजी से मुफ्त वॉयस कॉलिंग सेवा ला पाएंगे। संयोग से हमारे उपयोगकर्ताओं ने भी इस सेवा के लिए सर्वाधिक अनुरोध किया है।"

जिप फोन की स्थापना अमेरिका में अनुज जैन ने अकेले की थी। जिप फोन ने एक वॉयस कॉलिंग एप का विकास किया है, जो पूरी दुनिया में काम करता है। हाइक ने दिसंबर 2012 में काम करना शुरू किया और इसके 3.5 करो़ड से अधिक उपयोगकर्ता हैं। कंपनी ने अब तक टाइगर ग्लोबल और बीएसबी से 8.6 करो़ड डॉलर का निवेश जुटाया है।