businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विमान यात्री संख्या 29 फीसदी बढ़ी, स्पाइसजेट सबसे आगे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 July air passenger traffic up 29 percent; SpiceJet leads the packनई दिल्ली। घरेलू विमान यात्रियों की संख्या जुलाई में साल-दर-साल आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 67.45 लाख रही। इस दौरान स्पाइसजेट की सर्वाधिक 93.4 फीसदी सीटें भरीं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आंक़डे से मिली। गत वर्ष की समान अवधि में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 52.16 लाख थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक, जनवरी-जुलाई में यात्रियों की संख्या 21.13 फीसदी बढ़ी। डीजीसीए ने अपने सांख्यिकी विश्£ेषण में कहा, ""घरेलू विमानन कंपनियों की यात्री संख्या जनवरी-जुलाई 2015 में 455.78 लाख थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 376.28 लाख थी। इस तरह यात्री संख्या 21.13 फीसदी बढ़ी।""

डीजीसीए के ताजा आंक़डे के मुताबिक, आलोच्य अवधि में स्पाइसजेट की सर्वाधिक 93.4 फीसदी सीटें भरीं। इसके बाद एयर कोस्टा की 81.7 फीसदी, गोएयर की 81.2 फीसदी, जेट एयरवेज की 81 फीसदी, एयरएशिया की 80.2 फीसदी, जेटलाइट की 80.1 फीसदी, इंडिगो की 78.4 फीसदी, एयर इंडिया के घरेलू संचालनों की 77.8 फीसदी, एयर पेगासस की 71.5 फीसदी और विस्तार की 60.3 फीसदी सीटें भरीं। इस दौरान समय पाबंदी के पैमाने पर विस्तार 93.5 फीसदी खरी उतरी। प्रति 10 हजार यात्रियों पर सर्वाधिक 3.6 फीसदी शिकायतें एयर पेगासस के खिलाफ आई।

आलोच्य अवधि में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 35.8 फीसदी रही। इसके बाद रहे जेट एयरवेज (19.8 फीसदी), एयर इंडिया (16.2 फीसदी), स्पाइसजेट (12.3 फीसदी), गोएयर (12.3 फीसदी), जेटलाइट (3 फीसदी), एयरएशिया (1.9 फीसदी), विस्तार (1.4 फीसदी), एयर कोस्टा (1.00 फीसदी) और एयर पेगासस (0.2 फीसदी)।