अच्छी खबर, जेट एयरवेज ने किराए में भारी कटौती
Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2015 | 

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने वैश्विक गंतव्यों के लिए अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराए में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। इन गंतव्यों में अमेरिका और यूरोप भी शामिल हैं। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है। छह दिन की त्योहारी बिक्री पेशकश के तहत बुकिंग सोमवार से शुरू होगी।
इसके तहत पांच अक्टूबर और आगे यात्रा की जा सकेगी। जेट एयरवेज ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह विशेष किराए की पेशकश जेट एयरवेज के परिचालन वाली खाडी, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र, अमेरिका, यूरोप और कनाडा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय उडानों पर लागू होगी।
जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमर्शियल) गौरांग शेट्टी ने कहा, जेट एयरवेज के मेहमान अब अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए काफी आकर्षक वैश्विक किराए की पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।
(IANS)