देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी इंटेक्स!
Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2014 | 

नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स टेक्नोलाजीज जल्द ही देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इंटेक्स के नए स्मार्टफो की कीमत 2000 रूपए होगी। इंटेक्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय कलिरोना ने यहां एक्वा स्टाइल प्रो स्मार्टफोन की लांचिंग के मौके पर बताया कि अगले तीन-चार महीने में कंपनी सात-आठ नए स्मार्टफोन लांच करेगी जिनकी कीमत 2000 रूपए से 10000 रूपए के बीच होगी। इनके लिए कंपनी ने 35 से 40 करोड रूपए निवेश करने का लक्ष्य रखा है। इंटेक्स ने लांच किए गए एक्वा स्टाइल प्रो की कीमत 6990 रूपए है।