इन्फोसिस एक करोड डॉलर का निवेश करेगी
Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2015 | 

नई दिल्ली। इन्फोसिस आयरलैंड के स्टार्ट-अप में 1 करोड डॉलर (करीब 63 करोड रूपए) का निवेश करेगी और वह डब्लिन में एक इकाई स्थापित कर अपनी मौजूदगी बढा रही है।
बंगलूरू की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस को एक वित्तीय सेवा समूह, अलायड आइरिश बैंक्स (एआईबी) ने डब्लिन में 200 कर्मचारियों के लिए एक इकाई स्थापित करने के लिए रणनीतिक भागीदार के तौर पर चुना है। एआईबी मुख्य तौर पर आयरलैंड और ब्रिटेन में परिचालन करता है।
इन्फोसिस ने एक बयान में कहा, "इन्फोसिस अपने वैश्विक नवोन्मेष कोष से आयरलैंड की स्टार्ट-अप कंपनियों के लिए 1 करोड डॉलर अलग रखना चाहती है।
इन्फोसिस अपनी विशेषज्ञता साझा करने की इच्छुक है ताकि पुरानी प्रौद्योगिकी के स्थान पर नई प्रौद्योगिकी विकसित करने वाली (डिसरप्टिव प्रौद्योगिकी) कंपनियों को मदद की जा सके।" इससे पहले इन्फोसिस ने 50 करोड डॉलर के नवोन्मोष कोष की घोषणा की थी जिसे उसने डिसरप्टिव प्रौद्योगिकी के विकास पर निवेश के लिए रखा था।