businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिसम्बर के अंत भारत का विदेशी ऋण 426 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India external debt at USD 426 billion in Decemberनई दिल्ली। देश का विदेशी ऋण दिसंबर के अंत तक 426 अरब डॉलर था। इसमें सरकार का 76.4 अरब डॉलर का कर्ज भी शामिल है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर, 2013 के अंत तक सरकार का विदेशी ऋण 76.4 अरब डॉलर यानी कुल ऋण का 17.9 प्रतिशत था। मार्च, 2013 के अंत तक यह कुल ऋण का 20 प्रतिशत यानी 81.7 अरब डॉलर था।

मार्च अंत की तुलना में कुल विदेशी ऋण 21.1 अरब डॉलर बढकर 426 अरब डॉलर पर पहुंच गया। मंत्रालय ने अपनी ताजा तिमाही रिपोर्ट में कहा है, इस अवधि में विदेशी ऋण में इजाफे की वजह दीर्घावधि का कर्ज विशेष रूप से एनआरआई जमा है।

 मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर के अंत तक दीर्घावधि का ऋण 333.3 अरब डॉलर था, जो कि मार्च अंत की तुलना में 8.1 प्रतिशत की बढोतरी है। वहीं इस दौरान लघु अवधि का कर्ज 4.1 प्रतिशत घटकर 92.7 अरब डॉलर पर आ गया।