businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत, चीन के उद्योगपतियों मे 2.4 अरब डॉलर का समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India china sign billion dollar MOU to set up India international trade centre in Gujaratनई दिल्ली। भारत व चीन के उद्योगपतियों ने करीब 2.4 अरब डालर (14,800 करोड रूपए) की परियोजनाओं के लिए सहमति के ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें गुजरात में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की 1.5 अरब डालर की परियोजना का समझौता भी शामिल है। चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल यहां भारतीय उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श किया।

इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संपर्क को और गहरा व व्यापक बनाने पर विचार हुआ। चीन के प्रतिनिधिमंडल में अलीबाबा के संस्थापक अरबपति जैक मा भी शामिल हैं। इस बैठक का आयोजन उद्योग मंडल फिक्की ने झेजियांग फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एंड कामर्स तथा चीनी दूतावास के सहयोग से किया था।

फिक्की ने बयान में कहा कि इस सम्मेलन में 2.4 अरब डालर की परियोजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें सबसे बडा समझौता गुजरात में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की परियोजना का है, जो कि कुनलुन चुआंगयुआन इन्वेस्टमेंट कंपनी व किरी इन्फ्रास्ट्राक्चर (इंडिया) के बीच हुआ। यह परियोजना 150 करोड डालर की है।