businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत, श्रीलंका के बीच असैन्य परमाणु समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India, Sri Lanka sign civil nuclear dealनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत तथा श्रीलंका ने एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ वार्ता के बाद मोदी ने कहा, ""असैन्य परमाणु सहयोग पर द्विपक्षीय समझौता... यह इस तरह का पहला समझौता है, जिस पर श्रीलंका ने हस्ताक्षर किया है।"" मोदी ने कहा, ""भारत तथा श्रीलंका आर्थिक सहयोग की व्यासपक संभावनाओं के द्वार खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"" उन्होंने कहा कि भारत को श्रीलंका के साथ सबसे ब़डा व्यापारिक साझीदार होने पर प्रसन्नता होगी। हमने दोनों दिशाओं में और अधिक संतुलित विकास के लिए समर्थन व्यक्त किया है।