businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घी, मक्खन, बटर ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Import duty hiked on ghee, butter, butter oilनई दिल्ली। घरेलू उद्योग के संरक्षण के लिए सरकार ने सोमवार को घी, मक्खन और बटर ऑयल पर आयात शुल्क 30 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया।

यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वैश्विक बाजार में आपूर्ति की अधिकता से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए सरकार ने घी, मक्खन और बटर ऑयल पर आयात शुल्क 30 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा, ""नया शुल्क आज (सोमवार) से लागू हो चुका है और यह 31 मार्च, 2016 तक प्रभावी रहेगा। मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है।"

अधिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य गिरने से उद्योग ने संरक्षण की मांग की थी। उन्होंने कहा कि ऎसी स्थिति में उद्योग संरक्षण और एंटी-डंपिंग व्यवस्था की मांग कर सकता है। (आईएएनएस)