एक लाख करोड के क्लब में शामिल हुआ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युच्युअल फंड
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2014 | 

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युच्युअल फंड का आस्ति आधार बीते वित्त वर्ष में लगभग 22 प्रतिशत बढा और यह एक लाख करोड रूपए के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं लगभग 6000 करोड रूपए के मार्जिन के साथ एचडीएफसी एमएफ शीर्ष स्तर पर बनी हुई है।
एसोसिएशन आफ म्युच्युअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के ताजा आंकडों के अनुसार साझा उद्योग का कुल आस्ति आधार बीते वित्त वर्ष 40000 करोड रूपए से अधिक बढकर लगभग 8.6 लाख करोड रूपए हो गया। आलोच्य वित्त वर्ष में एचडीएफसी एमएफ 1.13 लाख करोड रूपए की औसत प्रबंध आधीन आस्तियों (एयूएम) के साथ पहले नंबर पर बनी रही।
वहीं आईसीआईसीआई प्रू एमएफ का आस्ति आधार 22 प्रतिशत बढकर एक लाख करोड रूपए से अधिक हो गया। कंपनी का आस्ति आधार पहली बार एक लाख करोड रूपए से अधिक हुआ है और उसकी वृद्धि दर उद्योग जगत में सबसे अच्छी रही। वित्त वर्ष 2013-14 की अंतिम तिमाही में औसत एयूएम के आधार पर सबसे अधिक आस्ति आधार वाली कंपनियों में एचडीएफसी एमएफ तथा आईसीआईसीआई प्रू के बाद रिलायंस एमएफ, बिडला सनलाइफ, यूटीआई एमएफ है।