businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ICICI Bank net profit increasedचेन्नई। निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर अधिक रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल की गई एक नियामकीय सूचना में बैंक ने कहा कि उसने आलोच्य अवधि में 3,018.13 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो गत वर्ष की समान तिमाही में 2,889.04 करो़ड रूपये था।

बयान के मुताबिक, बैंक का शुद्ध लाभ और अधिक रहता, लेकिन अधिक प्रोविजनिंग करने के कारण यह अपेक्षाकृत कम रहा। आलोच्य अवधि में बैंक ने 2,844.05 करो़ड रूपये की प्रोविजनिंग की, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 979.69 करो़ड रूपये की प्रोविजनिंग की थी।

बैंक की कुल आय इस दौरान 17,562.95 करो़ड रूपये थी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 15,526.88 करो़ड रूपये थी। 31 दिसंबर 2015 को बैंक की कुल और शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियां क्रमश: 21,149.19 करो़ड रूपये और 9,907.83 करो़ड रूपये थी, जो 31 दिसंबर 2014 को क्रमश: 13,082.62 करो़ड रूपये और 4,773.10 करो़ड रूपये थी।