businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट का असर:होंडा,हुंडेई,महिंद्रा की कारें भी महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Hyundai car rates high upto 82,906   चेन्नई। केंद्र सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2016-17 के बजट में अवसंरचना उपकर लगाने के बाद कई वाहन निर्माताओं ने इसका बोझ एक मार्च से अपने ग्राहकों पर डाल दिया है। उनकी गाडियों की कीमतें बढ गई हैं। होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि अवसंरचना उपकर लगने के बाद उसने कई मॉडलों की कीमतें बढाई हैं जो 1 मार्च से प्रभावी होंगी। होंडा की गाडियों की कीमतों में मॉडल के अनुसार 4,000 से 79,000 रूपये तक बढोतरी हुई है।

हुंडेई ने सभी मॉडलों के दाम बढाए...

भारत की दूसरी सबसे बडी वाहन निर्माता हुंडेई ने भी अपने सभी मॉडलों के दाम बढा दिए हैं। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर कहा,इस नए उपकर के कारण हुंडेई की गाडियों की कीमतों में 2,889 से लेकर 82,906 रूपये तक बढोतरी हुई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा...

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमतों में 5,500 से लेकर 47,000 रूपये तक बढोतरी की है। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरूवार को अपनी कारों की कीमतों में 1,411 से 34,494 रूपये तक की बढोतरी करने की घोषणा की। टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाडियों की कीमतों में 2,000 से लेकर 35,000 रूपये तक का इजाफा किया है। केंद्र सरकार ने कारों के ईधन मॉडल और ईंजन क्षमता के आधार पर एक से लेकर चार फीसदी के अवसंरचना उपकर लगाने की घोषणा की है।
 (आईएएनएस)