ह्युंडई मोटर्स का संचालन लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2015 | 

सियोल। ह्युंडई मोटर्स ने कहा कि 2015 की दूसरी तिमाही में उसका संचालन लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 16.1 फीसदी कम रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी ने गुरूवार को कहा कि आलोच्य तिमाही में उसका संचालन लाभ 1,750 अरब वॉन (1.5 अरब डॉलर) रहा। यह अनुमान के मुताबिक है और संचालन लाभ में यह लगातार पांचवीं तिमाही की गिरावट है।
कंपनी आय एक साल पहले के मुकाबले 0.3 फीसदी बढ़कर 22,820 अरब वॉन रही, लेकिन शुद्ध लाभ 24 फीसदी घटकर 1,790 अरब वॉन रहा। कंपनी की वैश्विक बिक्री 2.8 फीसदी गिरावट के साथ 12,32,943 वाहनों की रही। कंपनी ने कहा कि जापानी मुद्रा येन तथा अन्य उभरते बाजारों की मुद्रा के अवमूल्यन के कारण प्रतियोगिता बढ़ने के कारण वाहनों की बिक्री घटी है।
साल की पहली छमाही में कंपनी का संचालन लाभ सालाना आधार पर 1.4 फीसदी घटकर 3,340 अरब वॉन और कुल आय 17.1 फीसदी घटकर 43,760 अरब वॉन रही। पहली छमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 3.2 फीसदी कम 24,15,777 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी ने 3 फीसदी कम 3,35,364 वाहन बेचे, जबकि विदेशी बाजार में 3.2 फीसदी कम 20,80,413 वाहन बेचे।