businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया की पहली 5 सीटर फ्यूल सेल कार की ब्रिक्री शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Honda begins sale of Clarity Fuel Cell carटोक्यो। जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने गुरूवार को दुनिया की पहली पांच यात्री क्षमता वाली सेडान जैसी फ्यूल सेल कार (एफसीवी) क्लेरिटी फ्यूल सेल की नई किस्म की बिक्री शुरू कर दी। कार हाइड्रोजन पर चलती है, इसलिए शून्य कार्बन उत्सर्जन करती है। कार एक बार टंकी फुल किए जाने के बाद 750 किलोमीटर तक चल सकती है, जो एफसीवी के पुराने मॉडल की तुलना में करीब 30 फीसदी अधिक है।

इस कार में पूरी हाइड्रोजन टंकी भरने में करीब तीन मिनट का समय लगता है। कार की कीमत जापान में 67,510 डॉलर रखी गई है। क्लेरिटी के लॉन्च के प्रथम वर्ष में एफसीवी के प्रचार के लिए कंपनी इसे स्थानीय सरकार के संगठनों और अपने पुराने साझेदारों को बेचना चाहती है। कंपनी इस साल के आखिर तक यूरोप और अमेरिका में भी इस कार की बिक्री शुरू कर देना चाहती है।