businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी बैंकों का सकल एनपीए बढा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gross NPAs of PSU banks rise to 5.33 percent in Septemberनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर, 2014 तक कुल ऋण के 5.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा अन्य कारणों मसलन पर्यावरण मंजूरी में देरी आदि की वजह से बैंकों का एनपीए बढा है।

वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी। मार्च, 2014 के अंत तक सरकारी बैंकों का सकल एनपीए कुल ऋण का 4.72 प्रतिशत था।

सिन्हा ने कहा कि बैंकों का एनपीए बढने की मुख्य वजह अर्थव्यवस्था में सुस्ती, वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमा सुधार, वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता व पर्यावरण परमिट में देरी हैं।