businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रो रसायन में 60 हजार करो़ड निवेश की जरूरत : अनंत कुमार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government will facilitate growth of petrochemical sector: Ananth Kumar नई दिल्ली। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि पेट्रो रसायन क्षेत्र में निकट भविष्य में 60,000 करो़ड रूपये से अधिक निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रो रसायन क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगी न कि वह एक नियामक के रूप में काम करेगी। गु़डगांव में गुरूवार को पेट्रो रसायन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निकट भविष्य में 60,000 करो़ड रूपये से अधिक निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार निवेश के लिए तैयार है।

अनंत कुमार ने कहा कि सरकार पेट्रो रसायन क्षेत्र के लिए परेशानी ख़डे करने वाले मुद्दों और पर्यावरण, बुनियादी ढांचा और प्रोत्साहन जैसे उद्योगों का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में सरकार ने खामियों को दूर करने और इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कदम बढ़ाये थे। यह प्रक्रिया आगामी बजट तक चलते रहने की संभावना है। अनंत कुमार ने कहा कि पेट्रो रसायन की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन ने इस क्षेत्र से जु़डे मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र के विकास में सरकार एक साझेदार होगी। अनंत कुमार ने पेट्रो रसायन क्षेत्र में क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट्रो रसायन उद्योग के संबंध में राज्य स्तरीय सम्मेलन होने चाहिए जहां सभी साझेदार एकजुट होकर भाग ले सकते हैं। उन्होंने देश में कुछ और पेट्रो रसायन परिसर स्थापित करने पर बल दिया। इस अवसर पर रसायन और पेट्रो रसायन विभाग में सचिव सुरजीत कुमार चौधरी भी मौजूद थे। इस सम्मेलन इंडियन ऑयल कापोर्रेशन ने किया।