नई आईपीआर नीति दो महीने में होगी पेश
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2015 | 

नई दिल्ली। सरकार राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) नीति अगले कुछ महीने में पेश करेगी और यह दुनिया की "श्रेष्ठ" नीतियों में से एक होगी। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत ने यह जानकारी दी। वे यहां भारत जर्मन व्यापार बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "भारत पूरी तरह से नई और दुनिया की सबसे बढिया आईपीआर नीतियों में से एक, अपनी आईपीआर नीति अगले दो महीने में पेश करेगा।" बैठक में जर्मन कंपनी के एक प्रतिनिधि ने भारत में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) प्रणाली को लेकर कुछ सवाल किए थे जिस पर सचिव ने उक्त जानकारी दी। जर्मन रक्षा कंपनियों को भारत में आ रही दिक्कतों पर उन्होंने कहा, "हमारी नई रक्षा खरीद प्रणाली बहुत शीघ्र आने वाली है।"