"गैस मूल्यों में कटौती से नए भंडारों मे होगा निवेश प्रभावित"
				Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2015 | 
 
				
नई दिल्ली। प्राकृतिक गैस कीमतों में 18 फीसदी की कटौती से नए गैस भंडारों  के उत्खनन और विकास में निवेश हतोत्साहित होगा। मूडीज ने सोमवार को अपनी  क्रेडिट आउटलुक रिपोर्ट में यह बात कही है। इसमें कहा गया है कि यह कदम तेल  और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और आयल इंडिया जैसी उत्पादकों के लिए ऋण  नकारात्मक है और इससे उनका राजस्व और नकदी का प्रवाह प्रभावित होगा। 1  अक्टूबर से सकल कैलोरिफिक मूल्य के आधार पर गैस का दाम 4.66 डॉलर प्रति  इकाई या एमएमबीटीयू से घटाकर 3.82 डॉलर प्रति इकाई कर दिया गया है। रिपोर्ट  में कहा गया है कि गैस मूल्य में कटौती से देश की सबसे बडी प्राकृतिक गैस  उत्पादक ओएनजीसी पर बहुत अधिक असर पडेगा। रेटिंग कंपनी ने कहा कि चालू  वित्त वर्ष में 1 अक्टूबर से 31 मार्च के दौरान ओएनजीसी के राजस्व में कुल  मिलाकर 30 करोड डॉलर या करीब दो हजार करोड रूपए की कमी आएगी।