businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएमआर राजामुंदरी एनर्जी का संचालन शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 GMR Rajahmundry Energy commences operations हैदराबाद । जीएमआर एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी जीएमआर राजामुंदरी एनर्जी लिमिटेड (जीआरईएल) ने शुRवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में स्थित गैस आधारित 384 मेगावाट के अपने दो बिजली संयंत्रों का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ई-बिड आरएलएनजी योजना के तहत गैस आपूर्ति शुरू होने के बाद संयंत्र का वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है। बयान में कहा गया है, "योजना के मुताबिक सरकार पॉवर सेक्टर डेवलपमेंट फंड से प्रति यूनिट 1.44 रूपये की दर से बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी देगी।"

बयान में कहा गया है कि अभी संयंत्र में 384 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिसकी आपूर्ति आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों को की जाएगी। जीआरईएल के प्रवक्ता ने कहा कि ई-बिड आरएलएनजी योजना के तहत गैस आपूर्ति से बिजली दर ठीक करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक होगी।