businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 2.33 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased dollars 2.33 billionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार छह फरवरी, 2015 को समाप्त हुए सप्ताह में 2.3299 अरब डॉलर बढ़कर 330.2134 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 20,401.8 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जो साप्ताहिक आंक़डे जारी किए, उसके अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.6331 अरब डॉलर बढ़कर 304.9581 अरब डॉलर हो गया, जो 18,842.2 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 80.53 करो़ड डॉलर बढ़कर 20.1832 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,246.5 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.18 करो़ड डॉलर बढ़कर 4.0943 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 252.7 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 13.03 करो़ड डॉलर घटकर 97.78 करो़ड डॉलर दर्ज किया गया, जो 60.4 अरब रूपये के बराबर है।