फ्लिपकार्ट का तीन प्रमुख कंपनियों से करार
Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2015 | 

बेंगलूरू। प्रमुख इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश की तीन प्रमुख खुदरा कंपनियों- होम टाउन (फ्यूचर ग्रूप), होमस्टॉप (शापर्सस्टॉप) तथा एटहोम के साथ रणनीतिक गठजोड की घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि इन गठजोड से उक्त खुदरा कंपनियों से उत्पादों की नई रेंज पेश की जाएगी। फ्लिपकार्ट इस समय 1000 से अधिक ब्रांड के उत्पादों की पेशकश करती है। इसके अनुसार ए कंपनियां फ्लिपकार्ट के बढते उपभोक्ता आधार का फायदा ले सकेंगी।