businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवम्बर मे अभी तक एफपीआई का 20000 करोड रूपए निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 FPI inflows hit rs 20000 cr in November so farनई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस माह की शुरआत से अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 20,000 करोड रूपए का निवेश किया है। सरकार के सुधार एजेंडा को लेकर उम्मीद के बीच इसमें बढोतरी हुई है। ताजा आंकडों के अनुसार, 3-21 नवंबर के दौरान शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का शुद्ध निवेश 10,778 करोड रूपए (1.75 अरब डॉलर) रहा है। एफपीआई ने ऋण बाजार में शुद्ध रूप से 8,870 करोड रूपए (1.44 अरब डॉलर) का निवेश किया है। इस तरह उनका कुल निवेश 19,648 करोड रूपए (3.22 अरब डॉलर) करोड रूपए रहा है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एफपीआई उम्मीद कर रहे हैं कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा कर सकता है। जापान पहले ही अपने अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज के विस्तार की घोषणा कर चुका है।