"एफडीआई से निजी गैर-जीवन बीमा कंपनियां होंगी लाभान्वित"
Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2015 | 

चेन्नई। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को बढ़ाकर 49 फीसदी किए जाने से देश की निजी गैर-जीवन बीमा कंपनियों पर पूंजी जुटाने से संबंधित दबाव कम होगा। यह बात गुरूवार को वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर सर्विस (एमआईएस) ने कही। एमआईएस ने एक बयान में कहा, "विदेशी निवेश बढ़ने से गैर-जीवन बीमा कंपनियों पर पूंजी का मौजूदा दबाव घटेगा और अनिश्चित पूंजी बाजार में उनके निवेश पर होने वाले संभावित नुकसान को झेलने की उनकी क्षमता बढ़ेगी।" बयान में कहा गया है कि विदेशी पूंजी हासिल करने की उनकी क्षमता बढ़ने से घरेलू पूंजी पर उनकी निर्भरता कम होगी। मूडीज के मुताबिक, एफडीआई सीमा बढ़ाने के सरकार के फैसले से देश की निजी जीवन-बीमा कंपनियों को लाभ होगा, क्योंकि उनपर पूंजी के लिए अपेक्षाकृत अधिक दबाव है।