ई-पर्यटन वीजा सुविधा से बढ़ेगा पर्यटन आगमन : फिक्की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2015 | 

जयपुर। अभी कुछ देशों के लिए लागू ई-पर्यटन वीजा सुविधा से देश में पर्यटकों का आगमन बढ़ सकता है। यह बात सोमवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की अध्यक्ष ज्योत्स्त्रा सूरी ने कही।
उन्होंने कहा, ""सरकार के बयान के मुताबिक जनवरी-मार्च 2015 के दौरान 75,800 से अधिक पर्यटक आगमन पर पर्यटन वीसा सुविधा (टीवीओए) के जरिए आए, जो इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉरिटाइजेशन (ईटीए) सुविधा द्वारा सक्रिय किया जाता है। इस तरह की सुविधा पाने वाले पर्यटकों की संख्या जनवरी-मार्च 2014 में 5,841 थी।""
सूरी ने आईएएनएस से कहा, ""इससे पता चलता है कि अधिकाधिक पर्यटक भारत आना चाहते हैं और इसके लिए इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, जो कि काफी आसान है।"" सूरी शहर में ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के आठवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए आई हैं, जिसका आयोजन राजस्थान का पर्यटन विभाग, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और फिक्की मिलकर कर रहे हैं।
(IANS)