फरवरी में घरेलू कार बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2014 | 

नई दिल्ली। फरवरी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,60,718 कारें बिकीं, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1.39 फीसद अधिक है। पिछले साल के इसी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,58,512 कारों की बिक्री हुई थी।
भारतीय वाहन विनिर्माता संघ (सियाम) के सोमवार को जारी आंकडों के अनुसार फरवरी में मोटरसाइकिल बिक्री 5.39 फीसद की बढोतरी के साथ 8,43,307 पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल के इसी माह में कुल 8,00,165 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। फरवरी में कुल दोपहिया वाहन बिक्री में 9.69 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढकर 12,20,012 वाहन पर पहुंच गई।
सियाम के आंकडों के अनुसार फरवरी में कुल व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 29.84 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 47,982 वाहन पर आ गई। हालांकि सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में 4.99 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई और यह पिछले साल की तुलना में बढकर 15,23,693 पर पहुंच गई। पिछले साल के फरवरी माह के दौरान देश में कुल 14,51,263 वाहन बिके थे।