businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट पर चोरी का आरोप, पुलिस ने भेजा नोटिस

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Delhi Police sends notice to Flipkart over sale of stolen mobilesनई दिल्ली। ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है। पुलिस ने छह लोगों की गिरफ्तारी और उनके पास से करीब एक करोड रूपए के महंगे मोबाइल फोन बरामद होने के बाद यह नोटिस भेजा गया है।

इनमें से कई फोन ई-कामर्स कंपनी की वेबसाइट के जरिए बेचे गए। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह नोटिस कंपनी के सीईओ के नाम से भेजा गया है। कंपनी से उसकी वेबसाइट के जरिए कथित रूप से बेचे गए मोबाइल फोनों की चोरी के सिलसिले में जांच में शामिल होने को कहा गया है।

गुप्ता ने कहा कि कुल मिलाकर 209 फोन बरामद किए गए हैं और जांच जारी है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लिपकार्ट डिजिटल मार्केट प्लेस है। 40,000 से अधिक विक्रेताओं में से प्रत्येक को कडे दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है।