डाबर के "रीयल" जूस की बिक्री नेपाल में हो सकती है प्रभावित
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | 

नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि भारत में उसके "रीयल" ब्रांड की बिक्री भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी के कारण प्रभावित हो सकती है। डाबर इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि नेपाल में मौजूदा अशांति और कुछ सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी के कारण उसकी अनुषंगी डाबर नेपाल प्राइवेट लिमिटेड के उत्पादों की बिक्री प्रभावित रही है।
इससे अस्थाई तौर पर भारत में हमारे रीयल ब्रांड के फलों रस की बिक्री प्रभावित हो सकती है। डाबर भारत, नेपाल और श्रीलंका के संयंत्रों में रीयल जूस का विनिर्माण करती है। भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी के कारण भारत में उत्पादों का आयात नहीं हो सकता। कंपनी ने कहा "जैसे हालात हैं उनमें वित्तीय असर का सही-सही आकलन नहीं किया जा सकता।"